कुछ नही करना अक्सर
कुछ करने से आसान होता है
हाँ पर मुश्किल होता है कुछ न करते हुए भी
ये दिखाना की कुछ किया गया है
लाखो की तादात में सड़कों पर रेंगते
कुछ इंसानी डील डॉल वाली आकृतियों को
नकारना शायद बहुत ही आसान होता है
या शायद मुश्किल को आसान बना लिया जाता है
राह भटकती रेलें शायद युहीं भटक जाती है आसानी से
या शायद बड़ी मुश्किलों से भटकाई जाती है
आसान बनाने को कुछ गैरजरूरी भीड़ बढ़ाते
प्राणियों के मुश्किल अवसान को
चिरनिंद्रा में सोई माँ को जगाते बच्चे का दृश्य
मुश्किल है उतारना निगाहों से
पर शायद आसान होता होगा इस तरह के दृश्य
आम हो जाने देना
बहुत मुश्किल रहा होगा बीमार बाप को लेकर
एक बेटी का कई सौ किलोमीटर का सफर
पर बहुत आसान रहा उसकी मजबूरी को
उपलब्धि का जामा पहनना
बहुत आसान रहा होगा मजदूरों के कटकर मरने पर
सवाल उठाना और गलती बताना पर
बहुत मुश्किल रहा होगा उन मजदूरों का
उस ट्रैक तक आना
बहुत मुश्किल रहा होगा एक प्रसूता का
नवजात के साथ 150 किलोमीटर चलना या
छाले पढ़ते पैरों के बावजूद न रुक पाना
चप्पल टूटने पर बोतल की चप्पल बनाना
बहुत मुश्किल रहा होगा
भूखे बच्चे को सूटकेस पर सुलाकर चलते जाना या
अपने घर के पास पहुंचकर प्राण गवां देना
पर बहुत आसान है इनको सिर्फ घटनाएं समझना
औऱ न जाने क्या क्या मुश्किल रहा होगा
औऱ न जाने क्या क्या आगे मुश्किल होगा
पर आसान रहेगा सत्ताधीश के लिए सत्ता बनाये रखना
आसान रहेगा स्वर्णिम भारत का सपना देखते रहना
आसान रहेगा लाशों ढेर पर बैठके अपनी पीठ थपथपाना
आसान रहेगा ये बताना की देश में सब चंगा है
और ये जो रेंगते बेबस आकृतियों के समाचारहैं
ये तो बस पोलिटिकल फंडा हैं
- सोमाली