Saturday, 28 July 2012

मजबूर गुनेहगार





मगरूर थी या मजबूर वो ,कौन पूछने जायेगा उससे 
सब बन बैठे हैं मालिक उसके,वो बस एक कांच की गुडिया हैं,

 समझा  नहीं  कभी  इंसान  उसे ,
खेलते रहे उससे जैसे ,बस  वो मनोरंजन का एक जरिया है

होती रूह आहत उसकी ,हर रात लुटती आबरू के साथ 
पड़ जाती अनगिनत सिलवटे दिल पर भी,उस सिकुड़ते  चादर के साथ  

लहू के अश्क पीकर ,युहीं घुट घुट कर जीती है 
लिए झूठी मुस्कान लबो पर,तनहाइयों के अंधेरों में जख्मो को सींती  है ,


तरसती है, दो सच्चे प्यार के बोल सुनने को...
हर रात व्यवसाय के तराजू में तुलती है 

चुनती  है रोज़ उन मसले हुए ख्वाबो को, बिखरे  कांच के टुकडो में से ,
जो बिखर जाते हैं  बिस्तर पर टूट कर  चूड़ियों के टुकडो के साथ ,


बस पड़ी रहती है जडवत सी,पत्थर बनकर,
किसी की हवस  मिटाते बेजान से  एक जिस्म की तरेह

फिर अपने तार- तार हुए दामान को समेटकर  आहत ह्रदय से हर बार  
 हो जाती तैयार ,लिए झूठी मुस्कान `बिखरने को फिर एक बार 

बिखरते -समेटते इन लम्हों में  ही उम्र सारी बंध जाती है 
बेमन से किये समर्पण से ,हर रात बे-इन्तेहाँ दर्द पाती है 

हार कर अपनी नियति से,हालात से समझोता कर जाती  है 
बेगैरत सी ज़िन्दगी में ,बस जीने की रस्म निभाती है 


टूटी है जो पहले से ही ,दुनिया उसे ओर रुलाती है,
बींध कर शब्द-वाणो से ,रूह उसकी छलनी  कर जाती है  

बने रहते हैं  शरीफ ,हमेशा ही  सत्चरित्र 
जो आकर इन बदनाम गलियों में भी, होते नही बदनाम


और वो मजबूर  यहाँ  त्रियाचरित्र कहलाती है 
सभ्य समाज के लिए बदनुमा दाग बन जाती है

बस पूछती है सवाल दुनिया उससे ,और उसके गुनाहों का हिसाब दिखाती है 
कोई नहीं पूछता  उससे की कैसे घायल ह्रदय में, ये जख्म गहरे  छुपाती है


 बेगुनाह होकर भी, वो क्यूँ गुनाहों का बोझ उठाती है 
आखिर  क्यों कोई नहीं  जानना चाहता की कैसे एक मासूम ,तवायफ पेशावर बन जाती है....  

 ........सोमाली  



Wednesday, 16 May 2012



...... कुछ अनकहे से जज्बात.


 1. बस लफ्जों की तलाश है मुझको,
    वरना चेहरा जज्बातों का तो कबका दिल में बना लिया
    काश मिल जाये कुछ अलफ़ाज़ उसमे से,
    बयां करने को दिल-- हालात मेरे,
    पुलिंदा जो शब्दों का दिल में बना लिया.....


 
2. भर देता है जो जख्म  वक़्त,क्यूँ फिर खुद ही वो जख्म  कुरेदता है
   क्यूँ पुरानी यादों के धागों को उधेड़ता है,
   गर जीता इक दिन भी, वक़्त ये ज़िन्दगी हमारी
   तो जानता की कैसे इंसान, हर लम्हे में अपनी मौत भी सहेजता है ..

 
3. टूटे सपनो के शीशे जब चुभने लगे आँखों में 
    
तो दर्द आंसुओं में ढल गया ,
    
एक कतरा , बन चिंगारी यूँ  गिरा ,
    
मेरे अरमानो के आशियाने पर की ,
    
तिनका-तिनका मेरे आशियाने का जल गया ........... .

 .

4. अधर तो कांपे थे पर, अलफ़ाज़ बहार सके,
      दिल की बात हम जुबां पर ला सके ,
      जख्म कितने गहरे हैं ,ये तुमको दिखा सके,
      बेबसी का आलम हमारी ये देखिये
      की बेंतेहान दर्द में भी हम आंसू बहा सके
              
                        -सोमाली
                     

 

Tuesday, 7 February 2012

.........मुझमे कुछ तेरा सा अब भी कहीं बाकी है



1.    पलकों  में तेरी यादों के साए अब भी बाकी हैं,
साँसों में खुशबू तेरे संग बिताये लम्हों की अब भी बाकी है  ,
कानो में वो सुगबुगाहट सी अब भी बाकी है,
जेहन में तेरे कदमो की वो आहट सी अब भी बाकि है,
यूँ तो कर चुकी मैं टुकड़े- टुकड़े मुझमे समाये तेरे हर एहसास को ,
फिर भी मुझमे कुछ तेरा सा अब भी कहीं  बाकी है  

2.     सब कुछ भूल गयी, फिर भी कुछ याद है
            आज भी मेरी  हर बात में, तेरी ही बात है
            हर चीज़ तुझसे जुडी हुई मिटा दी
            पर खुद को मिटा सकी
            ये मजबूरी है मेरी और बदकिस्मती तेरी
            की जब तक जिन्दा हूँ तेरी यादें भी साथ है


  3. ढूंढ रही हूँ मैं ,की इन रास्तो में कोई तो रास्ता मिले
          जहाँ तेरी यादो के साए हो, मेरे साथ बस मेरी तन्हाई चले
          हाथ थामे मेरा ये खामोश शाम, बस यूहीं चलती रहे बिना ढले
          एक रात समेट्ले जहाँ मुझे, यूँ अपने आगोश में की
          मेरे मन का अंधकार, उसके अँधेरे से मिलता सा लगे गले
          एक राह.... जहाँ मेरे जज्बात और बेरंग सी जिंदगी को पनाह मिले


4.   सोचा था की इतनी नफरत करुँगी तुझसे, की जेहन से तेरा नामो - निशा मिटा दूंगी
         पर जानती नहीं थी की, नफरत करने के लिए भी तुझे याद करना पड़ेगा
         जितनी नफरत मैं करती गयी ,उतनी ही यादें बढती  गयी
         और नफरत के साये  में फिर तुझसे मोहब्बत बढती  गयी .......
         अब तुझसे नफरत करती हूँ या मोहब्बत, मैं भी नहीं जानती
         जानती हूँ तो सिर्फ इतना की, तुझसे अगर नफरत भी करुँगी,तो भी सिर्फ मोहब्बत ही करुँगी ....

                                            
  -सोमाली 

                                                                        






Tuesday, 10 January 2012

बनाती- बिगाडती लकीरें







लकीरों से बनी एक तस्वीर,
समेटे होती है न जाने कितने भाव,कितने जज्बात अपने अन्दर

एक लकीर मिटने से बदल जाते हैं, सारे  अर्थ और जज्बात,

लकीर से ही होती है शुरुआत होने की साक्षर ,
जब लकीरों को मिलाकर बनता है पहला अक्षर

हाथों की लकीरों में उलझ जाते हैं कितने नसीब
बदल जाते हैं कितनी ही जिंदगियो के समीकरण
इन लकीरों में विश्वास और अविश्वास के कारण

एक लकीर कर देती है टुकड़े उस आँगन के
जो था कभी साँझा संसार,प्यार की चाशनी में पगे थे रिश्ते
सुख-दुःख के थे जहाँ सब भागिदार ,
अब कोई किसी के सुख-दुःख का नहीं साझीदार ,
जैसे एक ही घर रहते हो दो भिन्न परिवार

एक लकीर ने विभाजित कर दिया  एक देश को
खीच के सरहद ,कर दिए हिस्से, जमीन के साथ इंसानों के भी,
कर भाई को भाई  से जुदा,
बना दिया भगवान को यहाँ इश्वर वहां खुदा  

बंटी हुई है धरा समुचि इन्ही लकीरों से सरहदों में
बंधा है संसार जैसे इन्ही लकीरों की हदों में

बेमिसाल सी शक्ति लिए ये लकीरें
 बनाती भी है, और मिटाती भी
निर्भर  हम पर करता  है, की कहाँ खीचनी है यह  लकीर
                                                    
                                                     -सोमाली


Monday, 2 January 2012

बेमायने सी जिंदगी

लिखना बहुत कुछ है ,पर शब्द कहीं खो गए 
भावनाओं के समुन्दर थे कभी,अब दिलो के मैदान भी बंजर हो गए 

साथ चले थे  सफ़र में जिंदगी के, कई हमराही 
अब कौन कहे की रास्ते मुड़े थे,या वो ही साथ छोड़ गए 

जल्दी मैं बहुत हर शख्श यहाँ, सब कुछ पाने की 
की सब्र से सारे  शब्द अब बेमायने  हो गए ,

आज धन के प्रति ये देखिये समर्पण,
की धनवान सारे अपने ओर, सब अपने बेगाने हो गए...........  

बात करो आज ,मतलब की बस यहाँ पर,
रिश्ते, नाते, प्यार, विश्वास सब गुजरे ज़माने हो गए 

वही हँसता है  आज हम पर, दीवाना कहकर हमें,
जिसके जुल्मो - सितम से हम, दीवाने हो गए........

ढूंढ़ने निकले थे की शायद मिल जाये कोई इंसान मुर्दों की इस भीड़ में ,
पर आज टटोला खुद को तो जाना,हम खुद एक जिन्दा लाश हो गए ............. 
 
                      -सोमाली 



 




 


Sunday, 2 October 2011

टुकड़े- टुकड़े में बंटी मैं,

टुकड़े- टुकड़े में यूँ बंटी मैं,की मिलता ही नहीं अब कोई भी सिरा
खोजती फिरूँ कब तक राहों में, की कहाँ -कहाँ कतरा मेरे अस्तित्व का गिरा ,

जब भी बैठी जोड़ने टुकडो को, हर बार  हुआ यूँ ही
ढूँढा एक टुकड़ा तो फिर  न अगला सिरा मिला,

छलनी करती रही हर बार  जाने कितनी वेहशी निगाहें जिस्मो- जान मेरा
न जाने कितनी बार मुझे उन दहशत के सायों ने आ घेरा

जो भी मिले यहाँ बनकर हिमायती, सब वो जिस्म के प्यासे थे
दिए थे जो गम के आलम में, झूठे सब वो दिलासे थे

कब तक सहती वार पर वार यूँ मैं ,की बिखरना ही था यूँ  एक दिन
बिखरी इतने टुकडो में की फिर न कभी सिरे से सिरा मिला............

कोशिश भी जब लाख की जोड़ने की तो
बस इक उथला सा चेहरा मिला ..........

-सोमाली

Monday, 26 September 2011

अनचाही सी चाहत

                                                                                                         
दिल में एक अजब सी हलचल है
न जाने कैसा ये एहसास है
तू दूर होकर भी लगता है जैसे पास है
कहना बहुत कुछ चाहा था तुझसे
पर  एहसासों को लफ्जो में न ढाल सकी
तुने मुझे अपनी दुनिया से निकल दिया
पर मैं तुझे दिल से भी न निकाल सकी

तुझे तो नींद आती होगी चैन की
पर मैं इक रात भी चैन की न गुजार  सकी
महीनो बीते,वक़्त चलता रहा
पर मैं आज भी वहीँ खड़ी हूँ
एक लम्हा भी तेरे बिना न गुजार  सकी

तेरे लिए में कोई बीता लम्हा हूँ
या शायद कोई अफसाना
पर मेरे लिए तू वो धुरी है
जहाँ से शुरू होता है मेरी ज़िन्दगी का हर फ़साना

तेरी यादों से सुबह शुरू होती है
तेरी यादों में ही शामें ढल जाती हैं
स्याह काली रातो में भी तेरी यादें
बेसबब मुझको रुलाती हैं

भूल जाउंगी तुम्हे हर रोज़ ये फैसला करती हूँ
न बहेगा अब आंसू का एक कतरा भी अब तेरे लिए
न जाने कितनी बार ये हौसला करती हूँ

हर बार फिर ताश के पत्तो की तरह  बिखर जाती हूँ
फिर तेरी ही यादों की परछाईओं  से घिर जाती हूँ
मौत से हारा  करती है जिंदगी अक्सर
पर में अपनी ही जिंदगी से मात पाती  हूँ




                                                                                                                              

Thursday, 25 August 2011

कश्मकश रिश्तो की


कैसे रिश्ते कैसे नाते ,कौन यहाँ साथ निभाता है,
तुम कहते हो यह विश्वास है ,मैं कहती हूँ बस एक झूठा नाता है,

आस लगोगे अगर किसी से हाथ निराशा ही आएगी
विश्वास करने की किसी पर तुम्हारी खता कभी न बख्शी जाएगी

तुम प्यार करो विश्वास करो ,या की रिश्तो पर वारे जाओ
रिश्तो की खातिर तुम चाहे खुद की बलि चढाओ

विश्वास तुम्हारा टूटेगा और जिम्मेदार भी तुम्ही ठहराए जाओगे
अनंत सवालो के कटघरे में तुम खुद को खड़ा पाओगे

जवाब तो होंगे मगर फिर भी तुम मौन रह जाओगे
ठेस लगे हुए दिल के जज्बातों को बयां करने को शब्द कहाँ से लाओगे,

प्रत्यारोप तुम लगाओ तो भी दिल तुम्हारा ही दुखेगा
फिर ये आरोप- प्रत्यारोप का दौर न जाने कहाँ रुकेगा

निर्दोष होकर भी तुम उन इल्जामो को स्वीकार लोगे
तुम्हे लगेगा शायद इससे तुम इस बिखेरते रिश्ते को संवार लोगे

अंत तक रिश्तो को बचाने  की कोशिश में तुम झुकते जाओगे
और एक दिन तुम खुद टूट कर बिखर जाओगे

रिश्तो की टूटन का ये दौर बेइन्तेहाँ दर्द दे जायेगा
सब कुछ भूलने पर भी ये दर्द सदा तड्पाएगा

दिल में दर्द और आँखों में नमी लिए दुनिया को झूठी मुस्कान दिखाओगे
विश्वास पर भी अविश्वास करोगे कभी किसी को दिल का दर्द न दिखा पाओगे

ये रिश्ते- नाते कुछ नहीं बस मतलब का मेल हैं ,
विश्वास जज्बात ये सब बस खेल हैं

इस खेल में सदा सबने मात ही पायी है
मनो न मनो बस यही रिश्तो की सच्चाई है

जितनी जल्दी सीखोगे नियम इस खेल के उतनी जल्दी संभल जाओगे,
वरना रिश्तों के फेर में उलझ कर रह जाओगे,

जज्बाती इंसान हमेशा इस खेल में हार जाता है,
कल मेरी ही तरेह तुम भी कहोगे की बस एक झूठा नाता है


                    -सोमाली   
  







 

Saturday, 6 August 2011

अनखिला अधूरापन

हम क्या सुनाते किसी को अपने दर्द की दास्ताँ
यहाँ तो पहले ही हर कोई अपने गम से ग़मगीन है ,

फिजूल है कोई
ख्वाब बोना इन आँखों में
अब ये सिर्फ एक खुश्क बंजर ज़मीन हैं

क्या आस लगते मदद की किसी से
की भीड़ में खड़ा हर शख्स तमाशबीन है

भूल कर बैठी हूँ सारे जहाँ को तन्हाई में
अब तेरी यादें ही मेरी हमनशीं हैं

इल्म है हमें अपने अधूरेपन का लेकिन फिर भी
कभी तो पूरी होगी ये दास्ताँ, हम मुतमईन हैं

-सोमाली